उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर, दुष्कर्म के आरोप में भोपाल से गिरफ्तार

उज्जैन. उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर अभय सिंह खराडी के दुष्कर्म के मामले में बडवानी महिला पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। खराडी बडवानी में वर्ष 2016 से एसडीएम के रूप् में पदस्थ था। एक माह पूर्व ही उज्जैन में ट्रांसफर हुआ था। आरोप है कि बडवानी में पदस्थ रहने के दौरान पीडिता से दुष्कर्म कर उसे डराता और धमकता था।
पीडिता की शिकायत पर चार दिन पूर्व 29 अप्रैल को खराडी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर गुरूवार रात भोपाल से उसे गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के अनुसार शुक्रवार को महिला थाने में संबंधित आरोपित अधिकारी के प्रकरण की फाइल तैयार कर पुलिस ने जिला न्यायालय में पेश किया जहां से शाम को उसे केंद्रीय जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा आरोपित का मुंह ढंकते हुए बाइक पर बैठाकर केंद्रीय जेल में दाखिल करवाया गया। पुलिस के अनुसार विविध धाराओं में मामला दर्ज होने के बाद से खराडी फरार हो गया था।