MP में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

भोपाल. मध्यप्रदेश में मौसम के दो रंग दिख रहे हैं। कहीं लू का एलर्ट है तो कहीं बारिश हो रही है। आज गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिड, मुरैना, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में लू चलने का अलर्ट है। सिहोर,नर्मदापुरम्, बैतूल, हरदा, धार, इंदौर, देवास, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों के साथ रीवा संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं प्रदेश भर में अनेक स्थानों पर वज्रपात / झंझावात के साथ हल्की वर्षा की गतिविधियां जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
कहीं बारिश-कहीं लू
पिछले 24 घंटों के दौरान, पिछले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के उत्तरी तट और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश हुई। वहीं विदर्भ, केरल, लक्षद्वीप, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत और, हिमाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की फुल्की बारिश हुई।