ग्वालियर में पूर्व विधायक और सिंधिया समर्थकों सहित आठ की पुलिस सुरक्षा वापस ली

ग्वालियर. झूठी शान के लिए पुलिस सुरक्षा का तमगा लेकर घूम रहे शहर के कथित वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा अब लगातार छिनती जा रही है। पूर्व विधायक से लेकर तमाम सिंधिया समर्थकों की सुरक्षा सख्त रवैया अपनाते हुए वापस ले लिया है। न किसी का कोई बहाना चल रहा है न हिफारिश। हाईकोर्ट की फटकार के बाद अब हर उस व्यक्ति से सुरक्षा वापस ली जा रही है जो लंबे समय से इस सुरक्षा का उपयोग वीआईपी रूतबा दिखाने के लिए कर रहे थे। हालांकि अभी भी कुछ लोग ऐसे है जो सुरक्षा वापस करने में आनाकानी कर रहे है उनके पास ऐसे तर्क भी है जिन्हें अधिकारी भी सिरे से खारिज कर रहे है। पुलिस की कार्यवाही में सोमवार को 6 लोगों की सुरक्षा हटाई गई, वहीं आज 8 लोगों से सुरक्षा वापस ले ली गई है। इसमें कुछ सिंधिया समर्थक और पूर्व विधायक भी शामिल है।
मुकेश अग्रवाल बोले मेरी सुरक्षा ऊपर लेवल से है
उद्योगपति मुकेश अग्रवाल से जब उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल किए तो उन्होंने बिगडे सुरों में कहा कि मेरी सुरक्षा सामान्य नहीं है ऊपर लेवल से मिली है। वो नहीं हटाई जा सकती। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि राज्य सुरक्षा समिति के द्वारा मुझे सुरक्षा दी गई है। सुरक्षा देने से पहले समिति में प्रदेश के डीजीपी सहित वरिष्ठ अफसरों ने जांच की और जब उन्हें लगा कि मुझे सुरक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए तो उन्होंने रिपोर्ट बनाकर दी जिसके आधार पर प्रदेश के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा निशुल्क सुरक्षा उपलब्ध हुई है।
अब तक इनकी सुरक्षा हटी
पुनीत शर्मा
राजा भैया गुर्जर
राजेंद्र सिंह भदौरिया
भूरे सिंह सिकरवार
प्रवीण पाठक
बन्हेरी हत्याकांड के बाद विक्रम रावत की पत्नी और सुघर सिंह
लाखन सिंह
संजय शर्मा
दिलीप शर्मा
डाॅ. प्रमोद पहाड़िया
विश्वनाथ सालुंके
गौरव महाराज
अशोक चौधरी