फेसबुक फ्रेंड ने बालिका के साथ किया गैंगरेप, बेहोश होने तक पीटते रहे, 2 गिरफ्तार
ग्वालियर. बैंक से काम खत्म घर वापिस लौट रही एक किशोरी को फेसबुक फ्रेंड स्कॉर्पिया से अपने साथ सुनसान इलाके में ले गया और साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात अंजाम दे डाला। किशोरी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा वह उसे जब तक पीटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गयी। यह घटना मोतीझील ताल के पास 21 नवम्बर की शाम शाम 5.30 बजे की है।
घटना का शिकार पीडि़ता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर गैंगरेप समेत 376(1) 376 क्ए 377, 323, 294,506 धाराओं में एफआईआर दर्ज 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इसके अलावा एससीएसटी और पाक्सो एक्ट में दर्ज कर लिया गया है वहीं, तीसरे आरोपी की तलाश कर रहीं है। इस प्रकरण में सीएसपी नागेन्द्र सिकरबार जांच कर रहे हैं।