गाजा पर कब्जे का कोई इरादा नहीं,जो बाइडन की चेतावनी के बाद बोला इजरायल

इजराइली सेना और हमास के बीच जारी लड़ाई आज 10वें दिन में प्रवेश कर गई है. इस दौरान इजरायली हवाई हमलों में फिलिस्तीन के 724 बच्चों सहित कम से कम 2,670 लोग मारे गए हैं. वहीं हमास के हमले में मारे गए इजरायलियों की संख्या 1400 से अधिक जा पहुंची है, जिसमें 286 सैनिक शामिल हैं.

इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को एक विस्तारित आपातकालीन कैबिनेट बैठक की और कहा कि ‘इजरायल हमास को खत्म कर देगा.’ इस बीच इजरायली सेना के सैकड़ों टैंक गाजा से लगी सीमा पर तैनात है और वह गाजा पर धरती, जल और आकाश से तीनतरफा हमला करने की तैयारी में है.

उधर व्हाइट हाउस ने रविवार को घोषणा की कि इज़रायल ने दक्षिणी गाजा में पानी की आपूर्ति फिर से शुरू करने की पुष्टि की है, जो वर्तमान में पानी की कमी से जूझ रहा है. इज़रायल के ऊर्जा मंत्री काट्ज़ ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच बातचीत के बाद गाजा में जल आपूर्ति फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया.