महाराज बाडा पर बन रही मल्टी लेवल पार्किंग का काम बारिश के कारण 2 महीने से रूका

ग्वालियर. महाराज बाडा पर गोरखी परिसर में बन रही मल्टी लेवल पार्किंग का काम बारिश के कारण पिछले 2 महीने से रूका हुआ है। नींव में बारिश का पानी भरने के कारण मिट्टी की खुदाई नहीं हो पा रही थी। इन सब कारणों के बाद भी स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन का दावा है कि प्रोजेक्ट अप्रैल 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। ठेकेदार कंपनी 2020 से इस काम में जुटी हुई है। गौरतलब है कि शहर में 15.62 किलोमीटर की स्मार्ट सडक, पेडस्ट्रियन जोन और इस पार्किंग सहित पूरा प्रोजेक्ट 300 करोड रुपए का है।
इंजीनियर शुरू से ध्यान देते तो काम तेजी से चल सकता था
ज्ब तक यह मल्टी लेवल पार्किंग नहीं बन जाती तब तक महाराज बाडे पर पार्किंग की समस्या बनी रहेगी और लगातार जाम लगते रहेंगे। बाडे पर रोजाना लगभग 300 कार रोजाना खडी होती है। अभी इनको विक्टोरिया मार्केंट के सामने खडा किया जाता है। इस मल्टी लेवल पार्किंग के समय पर पूरा नहीं होने का कारण स्मार्ट सिटी के इंजीनियर भी है। अगर वे शुरू से ही इस प्रोजेक्ट पर ध्यान देते तो यह काम तेजी से चल सकता था। हालांकि स्मार्ट सिटी की सीईओ के निरीक्षण के समय सभी इंजीनियर वहां पर तैनात रहते है लेकिन बाद में गायब हो जाते है। मल्टी लेवल पार्किंग को बनाने वाली कंपनी पर काम धीमा करने के कारण 70 लाख रुपए से अधिक पेनल्टी पहले ही लग चुकी है।
काम समय पर पूरा करेंगे- नीतू माथुर, सीईओ स्मार्ट सिटी
हमारी कोशिश है कि काम को जल्द से कराया जाए इसके लिए हमने कंपनी के अधिकारियों को अप्रैल तक काम पूरा करने का टारगेट रखा है। बारिश का पानी भरने के कारण काम रूका हुआ है। उस जगह से सूखते ही काम को शुरू कराया जाएगा। इस काम को जल्द पूरा कराने के लिए लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
3 मंजिला पार्किंग होगी
यह मल्टीलेवल पार्किंग तीन मंजिला बननी है। अंडर ग्राउंड पार्किंग 13.5 मीटर गहराई तक तैयार की जा रही है। यहां लिफ्ट और एस्कलेटर के अलावा फायर फाइटिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा। प्रवेश और निकासी के लिए अलग गेट रहेंगे। बिल्डिंग की छत पर ग्रीन एरिया विकसित किया जाएगा जिससे कि वहां पर लोग घूमने भी आ सकेंगे। तीनों मंजिल पर टॉयलेट तैयार किए जांएगे। पार्किंग को सुरक्षित करने के लिए बिल्डिंग मैनजेमेंट सिस्टम (बीएमएस) लगाने की प्लानिंग तैयार की जा रही है।