ग्वालियर में आरती के दौरान हमला करने वाले सलमान, छोटू साथी इरफान खान को पुलिस ने सत्यनारायण की टेकरी से गिरफ्तार किया

ग्वालियर. गणेश पंडाल में आरती कर रहे परिवार पर पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम युवकों ने तलवार, फरसा और लाठियों से हमला किया, इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की मां, बहन व पड़ोसी को भी चोट लगी। बुधवार रात को जनकगंज इलाके में घटना के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित कोर्ट में हाजिर हो गया है।
गणेश पंडाल में ही जानलेवा हमला किया
जनकगंज थाना क्षेत्र के गेंडे वाली सड़क इलाके में रहने वाले भारत सिंह यादव के बेटे जितेंद्र प्रजापति गणेश पंडाल में गणेश चतुर्थी वाले दिन आरती कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सलमान खान और छोटू खान वहां आकर अपशब्द बोलने लगे। इस पर उन्हें टोका गया तो वे चले गए, लेकिन कुछ देर बाद सलमान, छोटू साथी इरफान खान और परवेज खान के साथ वहां फिर आए। इन लोगों के पास तलवार, फरसा और लाठी थे। उन्होंने गणेश पंडाल में ही जितेंद्र पर जानलेवा हमला कर दिया।
पुलिस ने सत्यनारायण की टेकरी से गिरफ्तार किया
आरोपितों ने उसके माथे पर तलवार मारी, फिर फरसे से वार किया। उर्मिला यादव, पड़ोस में रहने वाला जसवंत खटीक व अन्य लोग बचाने आए, तो उन्होंने उन पर भी हमला कर दिया। इस मामले में जनकगंज थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की थी। शुक्रवार को सलमान खान, इरफान खान और परवेज खान को पुलिस ने सत्यनारायण की टेकरी से गिरफ्तार कर लिया, जबकि छोटू कोर्ट में हाजिर हो गया।