शिक्षक मोबाइल के अति उपयोग से बचें तभी विद्यार्थी भी इसकी लत से बचेगें – किरण भदौरिया

संस्कार मंजरी ने किया शिक्षकों का सम्मान
ग्वालियर । नागरिक मूल्यों के उन्नयन के लिए समर्पित संस्था संस्कार मंजरी ने नगर के 21श्रेष्ठ शिक्षको का सम्मान के अवसर पर संस्था अध्यक्ष किरण भदौरिया ने कहा कि शिक्षको को मोबाइल के अधिक उपयोग से बचें तभी विद्यार्थी भी इसकी लत से बचेगें । एक सुरूचिपूर्ण संक्षिप्त गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव डायरेक्टर प्रगति विद्यापीठ ने। संस्कार मंजरी की सराहना की ।अर्चना कहा कि हमें बच्चों को सदेव सकारात्मक सोच देनी चाहिए ।संस्था की मार्गदर्शक समीक्षागुप्ता ने कहा हर विद्यार्थी के जीवन में कोई एक शिक्षक रोलमॉडल रहता है I जिससे बच्चे सदैव प्रभावित रहते है। अतिथियों, अध्यक्ष , संरक्षक- राधाकृष्ण खेतान सहित मंजरी संस्थापिका-नीलम जगदीश गुप्ता ने श्रीफल पुष्पमालिका एवं सम्मान पत्र भेंट कर श्रेष्ठ शिक्षकों का अभिनंदन किया । कार्यक्रम का संचालन विनीता जैन और आभार सचिव आभा राठौर ने किया ।इस अवसर पर कीर्ति पाल, मीरा श्रीवास्तव, साधना श्रीवास्तव, सरोज गुप्ता, संध्या प्रमोद बापट, उषा सिकरवार ,मीना शर्मा, मंजू गोयल कीर्ति पाल, उमा बाजपेई, माधुरी गुप्ता, सरोज गुप्ता, मीरा तोमर सहित सदस्य व नागरिक उपस्थित थे ।
शिक्षकों का किया सम्मान
सुनीता पाठक, डॉ नीलम देहलबार, गोपाल शंकर, कुसुम गौतम, सरिता गुप्ता,डॉ अशोक तिवारी, शिउली सरकार, कुसुम चौहान, सुभाश्री साठे, कांति व्यास, पुष्पा मिश्रा, मधु पाठक, डॉ मंजुला सिंघल, अंजना मिश्रा, डॉ प्रतिभा त्रिवेदी, ज्योति गुप्ता, डॉ विनीत जैन, कामिनी सिंह, सुमन चौधरी, तृप्ति बेहरे, Dr अर्जुन सिंह इन सभी का सम्मान हुआ