ग्वालियर में ढाबों पर आबकारी विभाग का छापा, अवैध तरीके से शराब पिलाते 8 ढाबे मिले

ग्वालियर. शहर में आहते बंद होने के बाद हाईवे स्थित ढाबों पर अवैध रूप से शराब पिलाने वालों के खिलाफ बुधवार रात को आबकारी विभाग टीम ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग को एक दर्जन से अधिक ढाबों पर अवैध रूप से शराब पीते और पिलाते मिले जिस पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शराब बरामद कर 15 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए। साथ ही ढाबों संचालकों को वार्निंग दी है कि अगर वह अपने ढाबों पर फिर से शराब पीते या पिलाते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आधा दर्जन लोगों पर केस बनाए
आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी मनीष द्विवेदी के अनुसार, आहते बंद होने के बाद लगातार सूचना मिल रही थी कि हाईवे स्थित ढाबों पर लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है। सूचना पर रात को आबकारी टीम ने दबिश दी। टीम ने होटल पंडित, एन-11 रिसोर्ट, नीलकंठ, हवेली, नाका चन्द्रवदनी सहित अन्य ढाबों पर निरीक्षण किया। यहां लोग अवैध रूप से शराब पीते हुए मिले। आबकारी टीम ने आठ ढाबा संचालक और करीब सात शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाही की। आबकारी टीम को इन ढाबों से बीयर और देशी शराब के क्वार्टर मिले। द्विवेदी ने बताया, आबकारी टीम अब लगातार ऐसे ढाबों और होटलों पर निगरानी रखेंगी और कार्रवाही करेगी। कार्रवाई करने वाली टीम में आबकारी उपनिरीक्षक मोनिका पाठक, विवेक प्रकाश पटसारिया, संजय भदौरिया पंकज शर्मा आदि शामिल थे।