अब मई में गर्मी के तेवर नहीं दिखेंगे, दो सिस्टम एक्टिव होने के चलते पारा नहीं बढ़ेगा

ग्वालियर. देखा जाए तो मई के माह में पारा 41 डिग्री के ऊपर ही रहता है, लेकिन इस साल मौसम के परिवर्तन के चलते पारा सिर्फ एक ही मर्तबा 44 डिग्री तक पहुंचा। इधर मौसम विभाग का कहना है मौसम के परिवर्तन होने के कारण यह स्थिति निर्मित हो रही है। इस साल मई के पहले सप्ताह में पारा सामान्य रहा और दूसरे सप्ताह में गर्मी का असर देखने को मिला। तीसरे सप्ताह से तापमान 41 डिग्री से अधिक गया नहीं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अरब सागर में बने चक्रवात से नमी आ रही है। इस कारण बारिश हो रही है। आगे भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा, क्योंकि 23 मई से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव हो रहा है। संभावना है कि यह सिस्टम मई के आखिरी दिनों तक बना रहेगा। इस कारण नौतपा में भी हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बादल छाने और हल्की बारिश होने से दिन के तापमान में भी गिरावट होगी।


उमस से लोग परेशान
शहर में सोमवार का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया था। सोमवार को लोग उमस और गर्म हवाओं के चलते परेशान होते रहे। शाम के समय ठंडी हवा चलने से मौसम गर्मी का अहसास नहीं हुआ। इधर इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों का कहना है पिछले साल कूलर और एसी की अच्छी खासी बिक्री हुई थी। पिछले साल की तुलना में इस साल एसी व कूलर कम संख्या में ही लोगों ने खरीदना पसंद किए है। होली के बाद से गर्मी का अहसास होने लगता है, लेकिन मार्च माह से मौसम के बार-बार परिवर्तन होने के कारण एसी व कूलर की बिक्री पर अच्छा खासा असर पड़ा है।