LNIPE परिसर में मास डेमोंशट्रेशन एवं मार्च पास्ट प्रतियोगिता का आयोजन

ग्वालियर. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE) द्वारा अंतर विद्यालयीन मास डेमोंशट्रेशन एवं मार्च पास्ट प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 25 सालों से किया जा रहा है। पिछले साल की तरह इस साल भी मास डेमोंशट्रेशन प्रतियोगिता में 10 स्कूलों के करीब 1500 विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया जाएगा।
भाग लेने वाले स्कूल
1- 7 आई वर्ल्ड पब्लिक स्कूल
2- वीनस पब्लिक स्कूल
3- केन्द्रीय विद्यालय नं. 1
4- लिटिल एंजेल्स हाई स्कूल
5- कार्मल कॉन्वेंट स्कूल
6- सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल
7- केन्द्रीय विद्यालय नं. 4
8- सिंधिया स्कूल फोर्ट
9- सिंधिया कन्या विद्यालय
10-ईसीएस बैगलेस स्कूल
यह आयोजन संस्थान के छात्रों के पाठ्यक्रम का हिस्सा है जिसके अंतर्गत संस्थान के छात्र-छात्राऐं ग्वालियर के विभिन्न स्कूली छात्रों को उनके विद्यालय में जाकर ट्रेनिंग देते हैं। मास डेमोंशट्रेशन छात्र-छात्राओं को ऐरोबिक्स समन्वय एवं आपस में तालमेल रखना सिखाता है, वहीं मार्चपास्ट छात्र-छात्राओं को अनुशासन एवं आत्म विश्वास को बढ़ाने में मदद करता है।
लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) द्वारा अंतर विद्यालयीन मास डेमोंशट्रेशन एवं मार्च पास्ट प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 25 द्वारा यह कार्यक्रम भारतीयम एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं की तर्ज पर कराया जाता है। यह बड़े कार्यक्रमों के आयोजन हेतु तैयारी का हिस्सा होता है। कार्यक्रम हेतु संस्थान द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं की ट्रान्सपोर्ट एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाती है। भाग लेने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को उनके प्रदर्शन के आधार पर निर्णायकों के निर्णय अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। इसके अलावा कई विद्यालयों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है। पुरस्कार प्राप्त विद्यालयों के प्रषिक्षकों (एलएनआईपीई. छात्रों) को भी पुरस्कृत किया जाता है। क्रिकेट ग्राउण्ड परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के उत्तर प्रदेश लखनऊ भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी, विशेष सचिव कृषि, एपीसी (एग्रीकल्चर प्रोडक्शन कमिश्नर मुख्य अतिथि अजय द्विवेदी ग्वालियर होगें।