सिंधिया कन्या विद्यालय में माधवराव सिंधिया धरोहर फेस्ट आयोजित

ग्वालियर। सिंधिया कन्या विद्यालय में श्रीमंत माधव राव सिंधिया धरोहर फेस्ट आयोजित किया जा रहा है। यह एक तीन दिवसीय कार्यक्रम है, जो दिनांक 18 नवंबर 2022 से 20 नवंबर 2022 तक चलेगा। यह कार्यर्क्म सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न होगा। इस वर्ष धरोहरश् फेस्ट की थीम श्केरल हैरिटेज’ है। धरोहर समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एक अनुभवी अधिकारी, श्री सुरेश के गोयल उपस्थित रहेंगे। वे 2013 में विदेश मंत्रालय में सचिव और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के महानिदेशक के रूप में सेवानिवृत हुए और वर्तमान में भारत और चीन के संबंधों पर काम कर रहे हैं।वह इवेंट्स एंड एक्सपेरिमेंटल मैनेजमेंट एसोसिएशन के महानिदेशक, एम आई सी सी आई ए के सलाहकार, सहायक संकाय नई दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट और सांस्कृतिक कूटनीति से संबधित परियोजिनाओं पर वी आई एफ के साथ काम कर रहे हैं।
इस फेस्ट में मेजवान टीम सिंधिया कन्या विद्यालय सहित 8 और विद्यालय क्रमशः इकोल ग्लोबल (उत्तराखंड), स्टेपिंग स्टोन (औरंगाबाद), सनबीम लहरतारा (वाराणसी), सनबीम वरूणा (वाराणसी), राजमाता कृष्ण कुमारी (जोधपुर, राजस्थान), हैदराबाद बेगमपेट (हैदराबाद), वी डी जे एस (हिसार), राजकुमार कॉलेज राजकोट (राजकोट) भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएँ क्रमशः नादोदी नृत्तम (फोक डांस), एकांका नृत्तम (सोलो डांस), नदमपट्टू (फोक सांग), कीर्तनम (क्लासिकल भजन), ऐक्रेलिक ऑन कैनवास, मूलापाया चित्ररचना (बैम्बू मैट पेंटिंग), कोल्लम (रंगोली), शिल्पवेला (स्कल्पचर), कार्टूनिंग, पचकम (कियूज़ीन), ई-ग्रीटिंग, साहित्यम तथा चित्रतताययालपानी (एम्ब्रायडरी) आयोजित की जा रही हैं। इस फेस्ट में मेजबान टीम सहित लगभग 120 छात्राएँ भाग ले रही हैं। सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार वितरित किये जाएँगे साथ ही जीतने वाले स्कूल को ट्रॉफी तथा एक लाख रूपए दिए जाएँगे जिससे वे अपने स्कूल के हैरिटेज स्टडीज़ डिपार्टमेंट को सुदृढ़ं कर सके।
इस फेस्ट में मुख्य अतिथि की पत्नी श्रीमती शालिनी गोयल जी भी उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर एच डी फाउंडेशन स्कूल हल्दवानी के 16 विद्यार्थी भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा
प्रथम दिवस – 18/11/2022
8ः50 मुख्य अतिथि का विद्यालय परिसर में आगमन। दीप प्रज्ज्वलन, मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छों से स्वागत सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा तिरुवंदेरा स्वागत नृत्य की भव्य प्रस्तुति। तय्यम की भव्य प्रस्तुति प्रत्येक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा फ्लैग वॉक विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा द्वारा स्वागत भाषण मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान करना
प्रातः कालीन सत्र में (समय 11 बजे प्रारंभ) विभिन्न प्रतियोगिताएँ क्रमशः
ऐक्रेलिक ऑन कैनवस, शिल्पवेला (स्कल्पचर), चित्रतताययालपानी (एम्ब्रायडरी) , कोल्लम (रंगोली)
सायंकालीन सत्र में (समय 6 बजे)
कलरिपयट्टु वर्कशॉप
कथकली (केरल नृत्य) (6ः30 बजे)
द्वितीय दिवस – 19/11/2022
प्रातः कालीन सत्र में (समय 8 बजे प्रारंभ) विभिन्न प्रतियोगिताएँ क्रमशः साहित्यम (वन पर्सन ड्रामेटिक्स), पचकम (कियूज़ीन),
कार्टूनिंग, मुला पाया चित्ररचना (बम्बू मैट पेंटिंग), ई-ग्रीटिंग शिल्पवेला (स्कल्पचर)
सायंकालीन सत्र में
कीर्तनम (क्लासिकल भजन) नदमपट्टू (फोक सांग)
तृतीय दिवस- 20/11/2022
प्रातः कालीन सत्र में (समय 9 बजे प्रारंभ)
समापन समारोह, केरल लोक नृत्य, पुरस्कार वितरण