एमआईसी की बैठक में माहौल गरमाया,सीवर से जुड़ीं समस्याएं निपटाने में लापरवाही बरतने पर महापौर ने उपयंत्री को निलंबित करने के लिए कहा

ग्वालियर. बाल भवन के टीएलसी कक्ष में गुरुवार को तीन घंटे चली मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक में माहौल गरम रहा। महापौर शोभा सिकरवार ने सीवर समस्या का निराकरण नहीं करने वाले उपयंत्री पीएचई राजेश शर्मा को निलंबित करने के लिए आयुक्त किशोर कन्याल से तीन से चार बार कहा। दूसरा मामला एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव और सुरेश सोलंकी ने राजस्व अधीक्षक लोकेंद्र चौहान को लेकर उठाया। सदस्यों ने लोकेंद्र को पद से हटाने की मांग की। उन्हें आयुक्त ने मीटिंग में बुलाया तो एमआईसी सदस्य और अधीक्षक के बीच बहस होने लगी। वहीं निगम के विनियमित कर्मचारियों को छठवां और सातवां वेतनमान देने के मामले पर अफसर नोटशीट पर हां करने के बाद बैठक में पलट गए। कन्याल ने इसको लेकर अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की।

इन प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
प्रधानमंत्री आवास योजना: मानपुर-2 एवं मेहरा सिरोल पर 66 लिफ्ट स्थापित करना एवं संधारण कार्य की स्वीकृति।
जब्त किए गए 69 स्क्रैप वाहनों सहित अन्य विभागों के स्क्रैप की नीलामी की स्वीकृति। सलैंडफिल साइट पर कचरे के पहाड़ों का वैज्ञानिक विधि से निष्पादन करने की मंजूरी।
महारानी स्कूल, महाराज बाड़े के पीछे संचालित पार्किंग ठेका निरस्त कर राशि वापस करने की मंजूरी।