बिना लायसेंस व बिल के मेडिसिन लाकर सप्लाई करने को पकड़ा

ग्वालियर। मेवाती मौहल्ला निवासी एक मेडिसिन सप्लायर बिना लायसेंस व बिल के आगरा से दवाईयां लाकर शहर के मेडिकल स्टोर्स पर सप्लाय कर रहा है। ड्रग विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर काईम ब्रांच व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।
सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध ऋषिकेष मीणा ने टीआई क्राइम ब्रांच दामोदर गुप्ता व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान मेवाती मौहल्ला बहोड़ापुर पर पहुंचकर देखा तो वहां आरोपी के मकान के ग्राउंड फ्लोर में काफी मात्रा में Merosure-O, FourtsB, Apexfer, Oratil, Hartic-3, Bevon नामक मेडिसिन भरी हुई थी, जिनकी अनुमानित कीमत 90 हजार रूपये आंकी गई। ड्रग विभाग की टीम द्वारा उक्त आरोपी से मेडिसिन के लायसेंस व बिल मांगने पर आरोपी द्वारा उक्त मेडिसिन बिना लायसंेस व बिल के आगरा मार्केट से लेकर आना बताया गया। उक्त मेडिसिन के चोरी का होने की भी संभावना है। ड्रग विभाग की टीम द्वारा सभी मेडिसिन को जप्त किया है।