भाजपा में डेपुटेशन पर मज़े कर रहे कांग्रेसी पुन: कांग्रेस में लौटने की तैयारी में

मध्यप्रदेश राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही मौका परस्त नेताओं ने अपने काम धन्धे बचाने के लिये कांग्रेस की ओर वापसी के प्रयास शुरू कर दिये है , यह लोग निवर्तमान भाजपा सरकार के समय अपने फ़ायदे के लिये कांग्रेस से भाजपा में आ गये थे ।

इन कांग्रेसियों में दो पूर्व मंत्री भी शामिल है जो अब मन मसोसकर भाजपा को ही कोसन लगे है । इसमें एक भाजपा सरकार में मंत्री रहे है और उनपर संगठन मंत्री को ख़रीदकर मंत्री बनने के आरोप लगते रहे हैं ।
ग्वालियर में भी एक केन्द्रीय मंत्री के खास बन गये पूर्व कांग्रेसी जिला महामंत्री भी कांग्रेस वापसी के मौके की तलाश में है , अब वह उस घड़ी को कोस रहे है जिसमें वह भाजपा में आ गये थे ।भाजपा में आकर वह हाशिये पर ही रहे यहीं स्थिति भिण्ड के चौधरी साहब की है आज उन्हें भाजपा में आना अखर रहा है ,भाजपा से उनका भाग्य बिगड़ गया वरना वह आज कांग्रेस के दिग्गज नेता व सरकार की मुख्य भूमिका में होते