श्री मंगलम बिल्डकॉन बनायेगा एलिवेटेड रोड, जारी हुए टेण्डर

ग्वालियर. स्वर्ण रेखा नदी पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के लिए जारी पहला टेंडर फाइनल हो गया है। गुरूवार को भोपाल में मूल्यांकन समिति के परीक्षण के बाद ये टेंडर गुजरात के अंकलेश्वर की श्री मंगलम बिल्डकॉन (आई) प्राइवेट लिमिटेड के लिए फाइनल किया गया। कंपनी को 3.5 प्रतिशत अधिक दर पर टेंडर मिला है। लोक निर्माण विभाग ने फ्लाई ओवर के लिए 353 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया था लेकिन मंगलम कंपनी को ये ठेका 363 करोड़ 42 लाख रुपए में मिला है। अधिकारियों के अनुसार 15 जून तक विभागीय प्रक्रिया पूरी होगी और उसके बाद लोक निर्माण विभाग के सेतु संभागव व कंपनी को लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से शर्मा फार्म रोड स्थित ट्रिपल आईटीएम के पास तक फ्लाई ओवर 30 माह में बनाकर तैयार करना होगा। मंगलम बिल्डकॉन कंपनी इससे पहले ग्वालियर में सिंधिया कन्या विद्यालय से गांधी रोड के बीच बने रेल ओवर ब्रिज को बना चुकी है।

दूसरे कामों के लिए लगेंगे अलग टेंडर
लोक निर्माण विभाग के सेतु संभाग ने पहला टेंडर फ्लाई ओवर निर्माण का लगाया। इस प्रोजेक्ट में हर काम के अलग-अलग टेंडर लगेंगे। जिनमें बिजली, लूप रोड समेत अन्य कार्य शामिल है। इसके अलावा जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जून तक पूरी की जाएगी। क्योंकि संभवतः जुलाई अंत तक कंपनी द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने प्लानिंग एंरिया से सेंट्रल लाइन तय कर दी है और अब सीमांकन का काम किया जा रहा है।