एयरपोर्ट टर्मिनल के विस्तार से 250 लोगों को रोजगार मिलेेगा

ग्वालियर. राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के टर्मिनल विस्तार व बिल्डिंग निर्माण के संबंध में बुधवार को लोक सुनवाई आयोजित की गयी। इस बीच स्थानीय लोगों को एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि निर्माण से रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। सुनवाईै के बीच बताया गया कि निर्माण पूरा होने के बाद करीब 250 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस पर स्थानीय लोगों ने पूछा कि युवाओं को रोजगार मिलने की कोई गांरटी है? इस पर अधिकारियों ने बताया कि निर्माण पूरा होने में करीब ढाई वर्ष का समय लगेगा। निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को भी रोजगार दिया जायेगा। इसके अलावा टर्मिनल विस्तार के चलते रोजगार के नये अवसर भी उत्पन्न होंगे।
इसके अलावा यह भी बताया कि निर्माण के चलते 600 पेड़ काटे जायेंगे और उसके एवज में 6 हजार पौधे रोपे जायेंगे। इस पर मप्र प्रदूषण बोर्ड के कार्यपालन यंत्री आरआर सेंगर और एडवोकेट अतिसुन्दर सिंह ने पूछा कि पौधारोपण कहां किया जायेगा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बतायी गयी जगह पर पौधे जगाये जायेंगे। लोक सुनवाई में एडीएम एचबी शर्मा, सीनियर अधिकारी एमके सागर, एयरपोर्ट डायरेक्टर अजय श्रीवास्तव, नवीन टर्मिनल विस्तार परियोजना अधिकारी भुवनेश वैष्णव, पर्यावरण अधिकारी घनश्याम उपस्थित रहें।