क्राईम ब्रांच ने अवैध हथियारों के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच ने शहर में अवैध हथियारों की डिलेवरी करने आ रहे बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से हथियारों और जिंदा कारतूस भी बरामद किये है। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक रैनोंक्विड कार क्रमांक यूपी-93-एवाई-4167 सफेदरंग की गाड़ी में कुछ बदमाश अवैध हथियार बैचने की फिराक में झांसी से ग्वालियर की ओर हाईवे रोड से आ रहे हैं। सूचना पर एसपी द्वारा तत्काल एएसपी अपराध पंकज पाण्डे को क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर बदमाशों को पकड़वाने के निर्देश दिये। एएसपी अपराध द्वारा क्राईम थाना प्रभारी विनोद छावई को अवैध हथियारों के सौदागरों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए सिरोल तिराहा हाईवे पर चैकिंग लगाकर मुखबिर के बताये अनुसार कार की तलाश प्रारम्भ की। गुरूवार को प्रातः झांसी की ओर से सफेद रंग की रैनोंक्विड कार आती दिखी जिसे बैरीकेट लगाकर रोकने का प्रयास किया गया तो कार में मौजूद तीन बदमाश कार को बीच रोड पर रोककर भागने लगे। क्राईमर्ब्रांच की टीम के जवानों द्वारा भाग रहे बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ में आने नाम राजेन्द्र पुत्र धनीराम विष्वकर्मा निवासी थाना बारीगढ़ जिला छतरपुर, कल्लू उर्फ राजकुमार पुत्र मदन कुशवाह निवासी दतिया एवं अमित पुत्र प्रेमसिंह कुशवाह निवासी झांसी उ0प्र0 बताया। पकड़े गये बदमाशों की तलाशी में उनकी कमर से 315 बोर के लोडेड तीन कट्टे बरामद किये गये तथा कार की तलाशी लेने पर तीन 315 बोर एवं दो 32 बोर के लोडेड कट्टे ग्रेकलर के बैग में एवं दो 315 बोर के जिंदा राउण्ड रखे मिले।आरोपियों के खिलाफ थाना क्राईम ब्रांच द्वारा आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। क्राईम टीम द्वारा पकडे गये तीनों बदमाशों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वह हथियार झांसी से लेकर ग्वालियर में बैचने के लिये आ रहे थे। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह अवैध कट्टे पांच से सात हजार रूपये में बैचते थे। पकड़े गये बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है। कल्लू उर्फ राजकुमार के खिलाफ थाना झांसी रोड में हत्या का एक प्रकरण तथा दतिया कोतवाली व दतिया देहात में एक दर्जन से अधिक प्रकरण पंजीबद्व है। बदमाशों को पकड़ने में महावीर सिंह, राजीव सोलंकी, दिनेश तोमर, योगेन्द्र तोमर, पानसिंह, मनोज एस, विशाल यादव, नरवीर राणा की सराहनीय भूमिका रही।