नीमच में दो पक्षों में तनाव, पत्थरबाजी के बाद इलाके में धारा-144 लागू

मध्य प्रदेश के नीमच में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने एक दरगाह के पास भगवान हनुमान की एक मूर्ति रख दी थी. इस वजह से पुराने कचारी क्षेत्र में दो समूहों में झड़प हो गई. झड़प के दौरान कुछ लोगों ने पथराव किया जिसमें 3-4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ. नीमच एमपी ने कहा कि पर्याप्त पुलिस बल इलाके में तैनात कर दी गई है. फिलहाल शासन ने नीमच इलाके में धारा 144 लगा दी है.

मध्य प्रदेश के नीमच शहर के पुरानी कचहरी क्षेत्र में सोमवार रात दरगाह के पास की जमीन पर भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापना को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान कुछ देर के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दोनों पक्ष आमने-सामने हुए और पथराव हुआ. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भी भांजी. नीमच एसपी सूरज वर्मा का कहना है कि प्रशासन ने हालात को देखते हुए नीमच सिटी क्षेत्र में धारा 144 लागू की है.