करतारपुर गलियारे के बहाने पाक की नापाक साजिश, खुफिया एजेंसियों की नजर में भारतीय श्रद्धालु

सिखों की पवित्र धर्म स्थली गुरु नानक की कर्मस्थली करतारपुर साहिब कॉरिडोर के बहाने पाकिस्तान अपनी नापाक साजिश को अंजाम दे रहा है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पाकिस्तान गलियारे का गलत इस्तेमाल कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक कॉरिडोर पर हमेशा पाकिस्तान खुफिया एजेंसियों के लोग मौजूद रहते हैं और भारतीय श्रद्धालुओं से अपने उपयोग की जानकारी जुटाने की कोशिश में लगे रहते हैं. इतना ही नहीं करतारपुर कॉरिडोर का इस्तेमाल पाकिस्तान बिजनेस के लिए भी कर रहा है. भारत से करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं से संपर्क पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी देश के बारे में अपने इस्तेमाल में आने वाली जानकारी जुटाने के फिराक में लगे रहते हैं.

बिजनेस बैठकें भी होती हैं
सूत्रों के मुताबिक भारत को करतार पुर साहिब गलियारे के गलत इस्तेमाल से ऐतराज़ है. अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन भारत नजर बनाए हुए है. इस गलियारे का मकसद केवल धार्मिक यात्रा है. हालांकि बिज़नेस बैठकों पर रोक नहीं है. पाकिस्तान द्वारा खुफिया जानकारी जुटाए जाने को लेकर हाल ही में रोटरी क्लब के अधिकारियों की बैठक हुई है. इस बारे में भारत सरकार को अवगत कराया गया है.