इंटेलिजेंस रिपोर्ट में खुलासा: एक ही हथियार से हुई इंस्पेक्टर सुबोध और सुमित की हत्या

बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और ग्रामीण सुमित की हत्या एक ही बोर के हथियार से हुई. यह दावा एडीजी इंटेलिजेंस एसबी शिरोडकर की जांच रिपोर्ट में किया गया है. इंटेलिजेंस रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपी गई है, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्रवाई कर सकते हैं. हालांकि गृह विभाग ऐसी किसी भी रिपोर्ट के मिलने से इनकार कर रहा है.

एडीजी इंटेलिजेंस एसपी शिरोडकर ने मामले में अपनी जांच रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इंस्पेक्टर सुबोध और सुमित की हत्या एक ही बोर की गोली से हुई है. साथ ही पूरी घटना को एक सुनियोजित साजिश बताया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इंस्पेक्टर सुबोध बगैर हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्शन के मौके पर पहुंचे थे. मामले में सीनियर पुलिस अधिकारी भी देरी से मौके पर पहुंचे. घटना 9.30 बजे के बाद की है जबकि अधिकारी 11.30 बजे के करीब पहुंचे.