श्रीलंका में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी, 54 लोग हुए गिरफ्तार तो छुड़ाने पहुंच गए 600 वकील

श्रीलंका में इस समय हालात (Sri Lanka Crisis) बेहद तनावपूर्ण हैं. देश आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक रूप से बिल्कुल अस्थिर हो चुका है. कोई नहीं जानता कि आगे क्या होगा. ऐसे में जनता आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर आई है. आपातकाल (Sri Lanka Emergency) और कर्फ्यू (Sri Lanka Curfew) का कोई डर लोगों में अब नजर नहीं आ रहा है. प्रदर्शन करते गिरफ्तार किए गए 54 लोगों को छुड़ाने के लिए 600 वकील कोर्ट जा पहुंचे. ऐसे में कोर्ट को 48 लोगों को छोड़ना पड़ा. इस हालात से निपटने के लिए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने विपक्ष से गुहार लगाई है. हालांकि, विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन (Sri Lanka Protest) रोकने से इनकार कर दिया है.

श्रीलंका में लोग पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी हुई और वाहनों में आग लगा दी गई. इस हिंसा में 5 पत्रकार और कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. यहां से पुलिस ने 54 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया. हालांकि, बाद में 48 को छोड़ना पड़ा.