दिवालिया की कगार पर सोने की श्रीलंका, 400 ग्राम दूध के लिए देने पड़ रहे 790 रुपये

जनवरी में श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार 70% घटकर 2.36 अरब डॉलर रह गया है. श्रीलंका को अगले 12 महीनों में 7.3 अरब डॉलर (करीब 54,000 करोड़ रुपए) का घरेलू और विदेशी कर्ज चुकाना है. इसमें कुल कर्ज का लगभग 68% हिस्सा चीन का है. उसे चीन को 5 अरब डॉलर चुकाने हैं.
पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka Economic Crisis)चीन सहित कई देशों के कर्ज में डूबकर दिवालिया घोषित हो सकता है. देश में महंगाई लोगों को भुखमरी (Starvation) की ओर धकेल रही है. यहां रोजमर्रा के सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं. एक किलो शक्कर की कीमत 290 रुपये है. चावल आपको 500 रुपये प्रति किलो मिलेंगे. हैरान करने वाली बात ये है कि 400 ग्राम दूध के लिए 790 रुपये देने पड़ रहे हैं.

श्रीलंका में भूखमरी झेल रहे और नाउम्मीद हो चुके कुछ परिवार अवैध तरीके से भारत आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि भारत लाने के बदले मछुआरों ने उनसे 50 हजार से 3 लाख रुपये तक ले लिए. मंगलवार को करीब 16 श्रीलंकाई समंदर के रास्ते भारत पहुंचे.