यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने वालों के लिए राहत! फाइनल ईयर के छात्रों को बिना परीक्षा के मिलेगी MBBS की डिग्री

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र पिछले कुछ दिनों से खासे परेशान हैं. रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जंग कब खत्म होगी और कब भारत के छात्र वहां दोबारा लौटेंगे इसको लेकर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता. लेकिन इस बीच वहां पढ़ाई करने वाले MBBS के छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है. यूक्रेन की सरकार ने फाइनल ईयर के छात्रों को बिना एक परीक्षा के डिग्री देने का फैसला किया है.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक यूक्रेन की सरकार ने लाइसेंसिंग एग्जाम को रद्द करने का फैसला किया है. अब बिना इस परीक्षा के ही छात्रों को MBBS की डिग्री मिल जाएगी. बता दें कि यूक्रेन में मेडिकल और फार्मेसी की पढ़ाई करने वाले छात्रों को दो एग्जाम अलग से पास करने होते हैं. इस परीक्षा को KROK-1 और KROK-2 का नाम दिया गया है. मेडिकल के छात्रों को तीसरे साल में KROK-1 की परीक्षा पास करनी होती है. जबकि आखिरी यानी चौथे साल में उन्हें KROK-2 में पास करना होता है. इसके बाद ही उन्हें फाइनल डिग्री दी जाती है.