दिल्ली से दोहा जाने वाली फ्लाइ्ट की कराची में इमरजेंसी लैंडिग

दिल्ली से दोहा जाने वाली फ्लाइ्ट की कराची में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई है. ये फ्लाइट कतर एयरवेज (Qatar Airways) की थी. फिलहाल यात्रियों को कराची से दोहा भेजने के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतज़ाम किया जा रहा है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक फ्लाइट की कार्गो एरिया में धुएं निकलने के संकेत मिले थे. जिसके बाद फ्लाइट को कराची डाइवर्ट किया गया. घटना की फिलहाल जांच की जा रही है और यात्रियों को दोहा ले जाने के लिए एक राहत उड़ान की व्यवस्था की जा रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कतर एयरवेज की उड़ान संख्या QR579 में करीब 100 यात्री सवार थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फ्लाइट ने आज तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरी थी. इसके बाद सुबह साढ़े पांच बजे इसकी इमरजेंसी लैंडिग कराची में कराई गई. कतर एयरवेज ने एक बयान जारी करते हुए कहा है, ‘हम अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं.’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक QR579 में सवार यात्री रमेश रालिया के एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा है कि वो सब फिलहाल कराची एयरपोर्ट पर मौजूद है. लेकिन उन्हें ये नहीं बताया गया है कि आगे उनकी अगली फ्लाइट कब होगी.