भारतीय शेयर बाजार में किन-किन स्टॉक्स में और कितना लगा है LIC का पैसा

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) आईपीओ (LIC IPO) लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने देश के मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के पास आईपीओ (IPO) के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा करा दिए हैं. आईपीओ के लिए दायर किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी डीआरएचपी (DRHP) के मुताबिक, सरकार इक्विटी शेयर के जरिए अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी.

ब्रोकरेज वेंचुरा सिक्योरिटीज के आंकड़ों के मुताबिक, 14 फरवरी 2022 तक बीएसई (BSE) पर लिस्ट 5,249 स्टॉक्स की कुल 255.4 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैप में एलआईसी की 3.7 फीसदी (9.4 लाख करोड़ रुपये) का स्वामित्व था, जो विभिन्न कंपनियों में उसकी हिस्सेदारी के जरिए थी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज में एलआईसी की 6.13 फीसदी हिस्सेदारी

एलआईसी की बड़ी हिस्सेदारी वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) भी शामिल है, जिसमें दिसंबर, 2021 तक एलआईसी की 6.13 फीसदी हिस्सेदारी थी. इसके अलावा टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज यानी टीसीएस (TCS), इंफोसिस, एसबीआई, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक में भी एलआईसी की अहम हिस्सेदारी है.

इन कंपनियों में 10 फीसदी से ज्यादा है एलआईसी की हिस्सेदारी

आईटीसी (ITC), हिंदुस्तान कॉपर, एनएमडीसी, एमटीएनएल, लार्सन एंड टुब्रो (L&T), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), ऑयल इंडिया ऐसी कुछ कंपनियां हैं, जिनमें इंश्योरेंस कंपनी की 10 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है.

वहीं एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स, इंडिया सीमेंट्स, भारत बिजली, सीडीएसएल, डीसीएम श्रीराम, ग्रेसिम, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, टाटा स्टील और टाटा पावर आदि के बोर्ड्स में एलआईसी के नॉमिनेटेड डायरेक्टर्स भी शामिल हैं.