चेम्बर के पास मिली वृद्ध की लाश
- November 19 2018

ग्वालियर। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पास सोमवार सुबह एक वृद्ध की लाश इंदरगंज पुलिस को मिली है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार इंदरगंज थाना पुलिस को खबर मिली थी कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पास एक वृद्ध की लाश पड़ी है। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपनी निगरानी में ले लिया। शव को उलट पलट कर देखने के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र 50 साल से ज्यादा है और वह पहनावे से भिक्षु लग रहा है। पुलिस ने शव को डेड हाउस भिजवाकर मर्ग कायम कर लिया है।