कमलनाथ का बड़ा एलान- कांग्रेस सरकार आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को करेगी नियमित

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए 28 नवंबर को मतदान होंगे। प्रदेश में राजनीतिक दलों के नेता धुआंधार प्रचार कर रहे हैं और अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करने को लेकर बड़ा एलान किया है।
कमलनाथ ने सोशल मीडिया ट्वीटर में लिखा है, " हमारा वचन - हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी सहायिका तथा आशा कार्यकर्ताओं को नियमित करेंगे। साथ ही मध्यान भोजन का काम करने वाले रसोइयों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। हम स्व-सहायता समूह की महिलाओं का कर्ज माफ करेंगे।"