बसपा के प्रदेश समन्वयक और महासचिव समेत 7 पदाधिकारियों ने पांच सौ समर्थकों के साथ थामा कांग्रेस का दामन

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में बसपा के सात पदाधिकारी के साथ पांच सौ समर्थकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इसे एक सैद्धांतिक और नैतिक फैसला बताते हुए सभी का स्वागत किया है.

कांग्रेस में शामिल होने वाले बसपा के प्रदेश समन्वयक सुनील बोरसे, पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ. भंवरसिंह गंगवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष रायसेन ओमवती दामड़े, खरगोन बुरहानुपर लोकसभा प्रभारी डी आर. बर्डे, प्रदेश महासचिव अमित बनसोड़, युवा नेता उज्जैन संभाग विजेन्द्र सिंह गंगवाल और उज्जैन जिला युवा नेता जितेन्द्र चौहान सहित 500 समर्थकों के साथ गुरूवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.