क्राइम ब्रांच की सतर्कता से फरियादी के खाते से निकले रूपए वापस मिले

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच ने एक युवक के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नेटबैकिंग के रूपए अन्य खाते मे ट्रांसफर करने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए खातेदार युवक को बैंक की मदद से राशि वापस करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी नवनीत भसीन को आवेदक श्यामसिंह राणा पुत्र गजेन्द्र सिंह राणा निवासी ग्राम खुरैरी भुजबल की कोठी के पास द्वारा गत 9 नवबंर को एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र के दिया कि उनके बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नेटबैकिंग के जरिये 39 हजार रूपए अन्य खाते मे ट्रांसफर किये गये है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने एएसपी क्राइम पंकज पाण्डे को शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे। जिस पर थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच विनोद छावई द्वारा उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा को उक्त शिकायत पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। धर्मेंद्र शर्मा द्वारा हरेन्द्र राजपूत, रोहित अहिरवार एवं आकाश तोमर के साथ मिलकर बैंक से संपर्क करते हुए 39,हजार रूपए जो फरियादी के खाते से ट्रांसफर कर लिये गये थे उनको वापस करवाया। रूपये वापस मिलने पर श्यामसिंह राणा द्वारा थाना क्राइम ब्रांच का आभार व्यक्त किया।