लापता युवकों के शव सागरताल में मिले, पुलिस जांच में जुटी

ग्वालियर । सागरताल में सुबह दो युवकों के शव मिलने से दहशत फैल गई। दोनों युवक तीन दिन से लापता थे। अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये मामला हत्या है या आत्महत्या। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, सागरताल में मिले 2 युवकों के शवों की शिनाख्त हो गई है। एक की पहचान हजीरा थाना क्षेत्र के रामनगर लूटपुरा निवासी लाल बहादुर कड़ेरा (18) के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है कि लाल बहादुर मालनपुर स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करता है। वहीं, दूसरे मृतक की पहचान ग्वालियर थाना क्षेत्र के जहांगीर कटरा निवासी लालू उर्फ आकाश माहौर (23) के रूप में हुई। लालू के परिजनों का कहना है कि वह पेटिंग का काम करता था। पुलिस को लालू के पास से उसका मोबाइल भी मिला है। परिजनों ने बताया कि आकाश 8 नवंबर की रात करीब 11 बजे से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी ग्वालियर थाने में दर्ज कराई थी। वहीं, लाल बहादुर के परिजनों ने बताया कि 9 नवंबर की सुबह 9 बजे अचानक लापता हो गया था और उन्होंने उसकी गुमशुदगी हजीरा थाने में दर्ज कराई थी। हत्या या हादसा जांच में उलझी पुलिसः मृतकों के शव करीब तीन से चार दिन पुराने होने के चलते अभी प्राथमिक जांच में पता नहीं चल सका है कि उन्होंने आत्महत्या की या फिर उनकी हत्या कर उन्हें सागरताल में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस मृतकों की पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिससे पता चल सके कि मौत की असल वजह क्या है। हत्या या हादसा जांच में उलझी पुलिसः मृतकों के शव करीब तीन से चार दिन पुराने होने के चलते अभी प्राथमिक जांच में पता नहीं चल सका है कि उन्होंने आत्महत्या की या फिर उनकी हत्या कर उन्हें सागरताल में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस मृतकों की पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिससे पता चल सके कि मौत की असल वजह क्या है।