क्राईम ब्रांच ने तीन बदमाशों को हथियारों समेत दबोचा

लियर । पुरानी छावनी के जलालपुर में क्राइम ब्रांच ने तीन बदमाशों को मय हथियारों सहित पकडा है। तीनो बदमाशों से तीन कट्टे 12 बोर के व तीन जिन्दा राउण्ड जप्त कर क्राइम ब्रांच बदमाशों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विनोद छावई थाना प्रभारी क्राईम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि संदिग्ध व्यक्ति बिरला नगर पुल के पास अवैध हथियार लेकर संगीन वारदात करने की नियत से घूम रहा है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच थाना प्रभारी ने मय थाना बल की टीम के साथ बताये स्थान पर दबिश देकर उक्त हुलिया के संदिग्ध व्यक्ति को पकडकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जितेन्द्र सिंह तोमर पुत्र केदार सिंह तोमर निवासी जेसी मिल बताया। जितेन्द्र सिंह तोमर से तलाशी में एक 12 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड जप्त किया गया।
इसी प्रकार जरिये मुखबिर सूचना मिली कि आबोध सिंह तोमर जलालपुर चौराहा के आगे पेट्रोल पम्प के सामने हथियारबंद होकर संगीन वारदात करने के इरादे से खडा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर आबोध सिंह तोमर पुत्र राम सिंह तोमर निवासी ग्राम खेरिया पुरानी छावनी को धर दबोचा। मौके पर आबोध की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 12 बोर का एक देशी कट्टा तथा एक जिंदा राउण्ड मिला। आबोध की गिरफ्तारी पर एसपी द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
इसी प्रकार जरिये मुखबिर सूचना मिली कि लाला उर्फ अवधेश सिसोदिया गदाई पुरा नहर के किनारे रोड पर हथियारबंद होकर संगीन वारदात करने के इरादे से खङा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर लाला उर्फ अवधेष सिसोदिया पुत्र स्व.नत्थू सिंह सिसोदिया निवासी कल्लू काछी की बगिया को धर दबोचा। मौके पर अवधेश सिसोदिया की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 12 बोर का एक देशी कट्टा तथा एक जिंदा राउण्ड मिला। तीनां बदमाशों से तीन कट्टे 12 बोर के व तीन जिन्दा राउण्ड जप्त कर क्राइम ब्रांच ने तीनों बदमाशों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। बदमाशों को पकड़ने में विनोद शर्मा,सुरूचि शिवहरे, महावीर सिंह, सत्यवीर सिंह, राजीव सोलंकी, भगवती सोलंकी, नरवीर राणा, जितेन्द्र तोमर, लोकेन्द्र राणा, सुरेन्द्र तोमर, राजेश गुर्जर, अनिल राजावत, विकाश तोमर, योगेन्द्र तोमर, रामवीर सिंह, पान सिंह, मनोज, विशाल यादव, राखी बैस की सराहनीय भूमिका रही।