जब ऐश्वर्या के पति अभिषेक को सलमान खान ने दी थी मुश्किल वक्त में लिफ्ट!

बॉलीवुड के चर्चित अफेयर्स की लिस्ट बनाई जाए तो सलमान और ऐश्वर्या इस लिस्ट में टॉप-5 में होंगे. खूबसूरत ऐश्वर्या और दिल जीतने वाले सलमान की जोड़ी उनके फैन्स को बहुत पसंद थी. उस वक्त ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर बॉलीवुड में एंट्री ले ही रही थीं, वहीं सलमान अपना नाम बना चुके थे.
ऐसा नहीं था कि सलमान उस वक्त सिंगल थे. तब वह सोमी अली को डेट कर रहे थे. वह उनके लिए काफी सीरियस भी थे. लेकिन ऐश्वर्या को देखते ही वह उनके प्यार में पड़ गए. एक वेबसाइट पर दिए गए इंटरव्यू के मुताबिक सोमी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान से उनका ब्रेकअप ऐश्वर्या की वजह से हुआ.
केवल ब्रेकअप ही नहीं सलमान ने ऐश्वर्या के लिए एक फिल्म तक छोड़ दी थी. कहा जाता है कि मंसूर अली की फिल्म जोश (2000) में शाहरुख का किरदार पहले सलमान खान को ऑफर हुआ था. लेकिन सलमान ने यह फिल्म केवल इसलिए छोड़ दी क्योंकि इस फिल्म में उन्हें ऐश्वर्या के भाई का रोल मिला था.
भाई के रोल के चक्कर में फिल्म छोड़ने वाले 'भाई' ऐश्वर्या को पसंद तो बहुत करते थे, लेकिन साथ में काम करने का मौका उन्हें बहुत ही कम मिला. जैसे आंधी की तरह शुरू हुआ ये रिश्ता तूफान बनकर खत्म हुआ, उसी तरह दोनों ने फिल्मी पर्दे पर भी एक दूसरे से दूरी बना ली.