सूदखोरों पर कसेगा शिकंजा, पुलिस करेगी साहूकारी लाइसेंस की जांच

भोपाल. सूदखोरों से त्रस्त आकर भोपाल में एक परिवार के 5 लोगों ने आत्महत्या कर ली। सीएम द्वारा सूदखोरों पर कार्रवाई करने के निर्देश के बाद राजधानी पुलिस भी सक्रिय हुई है। पुलिस कंट्रोल रूम में इस विषय को लेकर एक बैठक हुई। इसमें शहरभर के सीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे। बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों और सीएसपी को अपने-अपने क्षेत्रों के अवैध सूदखोरों की जानकारी पता करने के निर्देश दिए गए साथ ही प्रशासन से ऐसे साहूकारों की सूची मांगी गई है जो पहले से पंजीबद्ध है। पुलिस इन लोगों के बारे में पता लगाना चाह रही है कि क्या वाकई मौजूदा समय में उनका लाइसेंस वैध है। जो लाइसेंस अवधि खत्म होने के बाद भी साहूकारी करते पाएं जाएंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थानों में पहुंचने वाले ऐसे मामले पुलिस जिला प्रशासन को भेजेगी जो पुलिस के दखल के हिसाब से अनुपयुक्त पाए जाएंगे। ऐसा इसलिए ताकि पीडि़त को न्याय मिले सके।

सुनवाई के लिए क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी को नोडल अफसर बनाया
सूदखोरी से परेशान लोगों की सुनवाई करने के लिए क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी को नोडल अफसर बनाया गया है। पुलिस ने अपील की है कि अपने आसपास रहने वाले अवैध सूदखोरों की जानकारी भी दें। क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर 7049126141 पर जानकारी दी जा सकती है। इसके अलावा सूदखोरों की शिकायत करीबी थाने में भी की जा सकती है। अवैध सूदखोरों की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता व मोबाइल नंबर गोपनीय रखा जाएगा। हम बता दे कि तीन दिन पहले ही पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था।