मध्यप्रदेश में 6 नये मेडीकल कॉलेज का निर्माण होगा

मध्यप्रदेश में 6 नये मेड़ीकल कॉलेज बनाये जाने का रास्ता साफ हुआ है मंगलवार को प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को मंजूरी दे दी गयी है। अब कॉलेज निर्माण के लिये पहले चरण लिये एजेंसी तय कर डिटेल डीपीआर तैयार की जायेगी और इसके बाद आगामी 2 वर्षो में निर्माण पूरा किया जायेगा। 3 नवम्बर को स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान जिले के दौरे पर आये थे। उन्होंने मेडीकल कॉलेज का काम इसी माह शुरू कराने की बात कही थी। इसके बाद 6 माह से चिकित्सा शिक्षा विभाग में पड़ी फाइल को गति मिली। पहले चरण में मेडीकल कॉलेज के साथ ही हॉस्टल सहित अन्य निर्माण भी होगा। चिकित्सा शिक्षामंत्री विश्वास सारंग ने बताया है कि हमने राजगढ़ समेत प्रदेश के सभी 6 कॉलेजों लिये 350-350 करोड़ रूपये का प्रस्ताव पास किया है। जल्दी एजेंसी तय किया जाना है ताकि कॉलेजों निर्माण शुरू किया जा सकें।

मेडीकल कॉलेज के साथ-साथ इनका भी निर्माण होगा

पीआईयू द्वारा तैयार किये जा प्रतिवेदन के आधार मेडीकल कॉलेज के साथ ही अन्य जरूरी सुविधा भी जिले में उपलब्ध कराई जायेगी। पहले चरण में चिकित्सा महाविद्यालय के साथ स्नातक हॉस्टल, रेसीडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल, इंटर्न हॉस्टल, नर्सिग हॉस्टल, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, कॉमर्शियल सेंटर, डॉक्टर्स एवं स्टाफ के लिये आवास, गेस्ट हाउस, रिक्रियेशन सेंटर एवं सर्विस ब्लॉक का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। इसके अतिरिक्त कैम्पस डवलपमेंट एवं कैम्पस सर्विसेस का भी कार्य भी प्रस्तावित परियोजना के पहले चरण में शामिल किया है।

दूसरे चरण में अलग से बनेगा अस्पताल

दूसरे चरण तक यह मेडीकल कालेज जिला अस्पताल से जुड़ा रहेगा और इसके बाद अलग से अस्पताल बनाया जायेगा।

बाधा दूर-जिला अस्पताल 500 बिस्तर का किया

मेडीकल कॉलेज के निर्माण में एससीआई की स्वीकृति के लिये 500 बिस्तर का अस्पताल होना आवश्यक है। अभी तक जिला अस्पताल में 300 बिस्तर स्वीकृत थे दो माह पूर्व 200 पलंग अतिरिक्त स्वीकृत किये। पिछले माह इसके लिये अतिरिक्त अस्पताल भी स्वीकृत किया है।