समाज और पर्यावरण के बड़े काम करने वाली भी वीरांगनाएं- खगेन्द्र भार्गव

ग्वालियर. जहां एक ओर देश के लिए संघर्ष और बलिदान करने वाली महिलाएं वीरांगना होती हैं वहीं समाज पर्यावरण और अन्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी कार्य करने वाली महिळाओं का योगदान भी वीरता का कार्य है । वे भी वीरांगनाएं हैं । यह देश वीरांगनाओ का देश है ।

वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती पर मातृ शक्ति शौर्यदिवस के रूप में संस्कार मंजरी द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में विश्वहिंदूपरिषद के प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव ने उक्त विचार व्यक्त किए । विशिष्ट अतिथि के रुप में महिलामोर्चे की प्रदेश उपाध्यक्ष नंदिता पाठक ने महारानी लक्ष्मीबाई परिवार में परिवार के लोगों के साथ तालमेल बिठालते हुए नाम कमायी हम सब वीरांगनाएँ भी सब को साथ लेकर चले अपने आँगन को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए बुजुर्गों का सम्मान देने की बात कही । पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने संस्कार मंजरी के नगर में सांस्कृतिक जागरण कार्य की भूरि भूरि सराहना की । संस्था परिचय एवं कार्यक्रम उद्देश्य नीलम जगदीश गुप्ता ने बताया कार्यकम की अध्यक्षता राधाकिशन खेतान ने की कार्यक्रम का सऱस सम्मोहक संचालन प्रतिभा त्रिवेदी ने किया ।

गणेश वंदना नृत्य आयुषी भार्गव ने प्रस्तुत किया ।तत्पश्चात प्रतिष्ठापूर्ण संक्षिप्त सादे समारोह में वीरांगना सम्मान से इंडियाफर्स्ट श्रीनगर कश्मीर की मसूदाजान, गोंदिया महाराष्ट्र की सुषमा यदुवंशी, कोटा राजस्थान की सामाजिक कार्यकर्ता सृष्टि गुरूवक्शणी, मुरैना से गीता सिंह गौर, ग्वालियर से भाजपा नेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता अपर्णा पाटिल एवं पंजाबी साहित्य अकादमी की अध्यक्ष नीरू ज्ञानीसिंह को प्रदान किया गया । सभी वीरांगनाओं को शाल श्रीफल तलवार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए । आभार प्रदर्शन सचिव आभा अनुपम राठौर ने किया ।
इस अवसर पर इंडिया प्रथम के राष्ट्रीय संयोजक शीराज कुरैशी , संस्था उपाध्यक्ष शरद आहूजा , ग्राहकपंचायत की प्रांत प्रमुख आशासिंह, सुजाता संग्राम सिंह, प्रतिभा द्विवेदी, आलोक शर्मा , रवि अदालतवाले, गिरजा जाटव, शकुंतला परिहार, रीमा राजपूत, ममता राठौर, मीरा श्रीवास्तव, मीरा तोमर, रितु भार्गव, मथुरा रावत, राखी गेड़ा , माधुरी,गुप्ता, पुष्पा शर्मा, संध्या प्रमोद बापट, रचना गोयल, विनीता जैन, मंजरी गुप्ता, मंजू गोयल, श्रीमती रमेश शर्मा, रजनी लाड, तृप्ति भटनागर, मीना शर्मा, तिब्बत मार्केट की अध्यक्ष सिंरिग अप भीने सहयोगियों सहित उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में शहर के प्रतिष्ठित बेस्ट नमकीन की रानी गुप्ता की तरफ से सभी अतिथियों को मीठा मीठा गजक का उपहार दिया गया, अनन्या उपाध्याय कविता अनिरुद्ध राठौर गीत अन्य गणमान्य नागरिक उपिस्थत थे ।