Inspirational Story: मेरठ के अधेड़ जोड़े ने अपने-अपने कैंसर को दिया 'देहनिकाला', फिर...

मेरठ. कैंसर… वाकई बेहद डरावनी बीमारी है. लेकिन जो लोग जानते और मानते हैं कि ‘डर के आगे जीत है’, वे इस बीमारी को मात देकर निकलते हैं. जी हां, आज हम आपको ऐसे ही एक दंपति से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने अचानक और अचंभे की तरह देह में घुस आए कैंसर को ‘देहनिकाला’ दे दिया. इस जोड़े को एकसाथ कैंसर का पता चला… पति को अपने माउथ कैंसर का और पत्नी को ब्रेस्ट कैंसर का. पर कैंसर के सामने इन्होंने घुटने नहीं टेके, बल्कि पांव जमाकर उससे दो-दो हाथ किया और आखिरकार कैंसर को पीठ दिखाना पड़ा. इस जोड़े का नाम है लवीना और संदीप. उम्र 55 से 58 के बीच.

बात वर्ष 2009 की है. इसी वर्ष लवीना और संदीप को जिस्म में घर कर चुके कैंसर का पता चला. पर इन दोनों ने उससे हार मानने की जगह रार ठान ली. तमाम मुसीबतों का डटकर सामना किया. खर्चीले इलाज ने इन्हें लगभग फुटपाथ पर ला दिया. लेकिन आर्थिक मुसीबतों से निबटते हुए इस जोड़े ने अपने-अपने कैंसर को निबटा दिया. कैंसर को मात देने के बाद इनके सामने जीविका का संकट था. तब जीवन के खट्टे-मीठे अनुभवों के बीच इन्होंने खट्टे-मीठे अंचार का व्यापार करने की सोची. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का सहारा लेकर अंचार का व्यापार शुरू किया. मेहनत और किस्मत ने साथ दिया और व्यापार ने रफ्तार पकड़ ली है, जिंदगी पटरी पर आने लगी.