भारी मात्रा में शराब जप्त

ग्वालियर,,,चुनाव आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के तहत आबकारी आयुक्त(मप्र) एवं कलेक्टर ग्वालियर के निर्देशन में *संदीप शर्मा, सहायक आबकारी आयुक्त जिला-ग्वालियर* के नेतृत्व में अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु मदिरा दुकानों, होटल, ढाबों, रोड चैकिंग एवं अवैध मदिरा का कारोबार करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन तलाशी अभियान के तहत 22अक्टूबर को आबकारी विभाग के गठित विशेष दल द्वारा दी गई दबिश के दौरान ग्वालियर नगर के मुरार क्षेत्र के ग्रामीण इलाके मोहनपुर में कन्जरों के डेरे पर बहुत बड़ी कार्यवाही करते हुये 1500 लीटर ओ.पी. मदिरा जिससे 4500लीटर हाथभट्टी मदिरा बनती है जप्त की जाकर मौके पर नष्ट की गई एवं 15000 लीटर लाहन आरोपियों जप्त की जाकर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। जप्त अवैध मदिरा की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये आंकी गई। छापामार संयुक्तदल में आबकारी अधिकारी सुनीलदत्त भट्ट, सुरेन्द्र राठौर, उपनिरीक्षक लोकेश तिवारी, निधि गुप्ता, सपना यादव एवं मुख्यआरक्षक/आरक्षक- महेंद्रसिंह गुर्जर, खेमराज मोदी, रवि बघेल आदि शामिल रहे। 👁‍🗨 आबकारी विभाग के दबिश प्रभारी ने बताया है कि छापामार दल द्वारा अवैध मदिरा के कारोबार करने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही से जन स्वास्थ्य एवं जनहानि की संभावना को रोका गया है। आबकारी विभाग द्वारा प्रतिदिन निरंतर की जा रही कार्यवाही से अवैध मदिरा का कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।