डबरा-भितरवार में शराब जप्त

ग्वालियर, चुनाव आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के तहत आबकारी आयुक्त(मप्र) एवं कलेक्टर ग्वालियर के निर्देशन में *संदीप शर्मा, सहायक आबकारी आयुक्त जिला-ग्वालियर* के नेतृत्व में अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु मदिरा दुकानों, होटल, ढाबों, रोड चैकिंग एवं अवैध मदिरा का कारोबार करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन तलाशी अभियान के तहत 22 एवं 23 अक्टूबर को आबकारी विभाग के गठित विशेष दल द्वारा दी गई दबिश के दौरान भितरवार एवं डबरा क्षेत्र के आदमपुर की पुलिया के पास नहर के किनारे अज्ञात आरोपी के कब्जे से 32पाउच हाथभट्टी मदिरा एवं बिलौआ के नक्करपाढ़ा इलाके से परवीन कंजर के कब्जे से 15 पाउच हाथभट्टी मदिरा इस प्रकार कुल 47पाउच हाथभट्टी मदिरा जप्त की जाकर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। छापामार दल में उपनिरीक्षक- विवेक पटसारिया, आमीन खान एवं मुख्यआरक्षक/आरक्षक- सुरेश सरल, मथुरा प्रसाद बित्तल, छविराज कदम, रणवीर गुर्जर, चन्द्रशेखर पवार, अशोक जाटव शामिल रहे। आबकारी विभाग के दबिश प्रभारी ने बताया है कि छापामार दल द्वारा अवैध मदिरा के कारोबार करने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही से जन स्वास्थ्य एवं जनहानि की संभावना को रोका गया है। आबकारी विभाग द्वारा प्रतिदिन निरंतर की जा रही कार्यवाही से अवैध मदिरा का कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है।