ग्वालियर में आंबेडकर प्रतिमा तोड़ी, नाराज भीम आर्मी ने किया चक्काजाम

ग्वालियर. चीनोर स्थित छीमक में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के हाथ तोड़ने पर हंगामा खड़ा हो गया। असामाजिक तत्वों ने मूर्ति तोड दी जिस पर स्थानीय लोगों और भीम आर्मी के सदस्यों ने हंगामा खड़ा कर दिया। कुछ ही देर में तनाव बढ़ा और पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। भीम आर्मी ने चौराहा पर जाम लगा दिया। हालात बिगड़ते देख एसडीएम, एसडीओपी सहित काफी मात्रा में फोर्स को छीमक के देवरा रोड पर तैनात कर दिया गया। हर तरह के हंगामे और उपद्रव को रोकने के लिए पुलिस तैयार थी। आखिर में नई मूर्ति बनवाने और आरोपियों पर एफआईआर की बात पर प्रदर्शन कर रहे लोग माने। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला है। रविवार रात पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की है। मूर्ति तोड़ने वाले अज्ञात आरोपी और जाम लगाकर कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर भी मामला दर्ज किया है।

चीनोर के छीमक गांव स्थित देवरा रोड पर आंबेडकर पार्क है, इसमें डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिम स्थापित है। कुछ असामाजिक तत्वों ने मूर्ति का एक हाथ तोड़ दिया। जब मूर्ति पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो वहां हंगामा खड़ा हो गया। इस तरह संविधान निर्माता की प्रतिमा को खंडित करने पर वहां तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही भीम आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया और वहां चक्काजाम कर दिया गया। कुछ ही देर में पूरे गांव में हंगामा होने लगा तो सूचना जिला प्रशासन और पुलिस के पास पहुंची। हालात बेकाबू होते उससे पहले ही SDM प्रदीप शर्मा, SDOP भितरवार अभिनव बारंगे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पुलिस ने स्थिति संभाली। भीम आर्मी ने चक्काजाम गांव के सभी रास्ते बंद कर दिए थे।