डीआरडीओ का दायरा जल्द हाेगा कम, राजस्व टीम ने शुरू किया सर्वे

ग्वालियर. सिटी सेंटर स्थित डीआरडीई लैब का दायरा घटाए जाने के मामले में अब 50 मीटर की परिधि के सर्वे नंबरों का सर्वे गुरुवार से शुरू कर दिया गया है। इस परिधि में कितने सर्वे नंबर आ रहे हैं, संपत्तियों की क्या स्थिति है, यह पूरा सर्वे किया जाएगा। यह गुरुवार से शनिवार तक चलेगा। डीआरडीई की ओर से जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया था कि दायरा घटाने की कार्रवाई को लेकर नक्शे उपलब्ध कराए जाएं इसके बाद जिला प्रशासन ने आरआइ और पटवारियों की कमेटी का गठन कर दिया। डीआरडीई की सिटी सेंटर स्थित क्रिटिकल लैब के 200 मीटर के दायरे में आने वाली 10 हजार करोड की संपत्तियों पर संकट आ गया था। हाई कोर्ट ने दायरे में आने वाली संपत्तियों को तोड़ने के निर्देश दिए थे, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिल गया। इसी बीच माननीयों के प्रयासों से डीआरडीई को शासन की ओर से महाराजपुरा क्षेत्र में 140 एकड़ जमीन प्रदान की गई है। अब डीआरडीई की सिटी सेंटर स्थित लैब महाराजपुरा में नई बनेगी। रक्षा मंत्रालय से अप्रूव्हल आते ही दायरे को 50 मीटर कर दिया जाएगा।

यह टीम बनाई गई

एसडीएम झांसी रोड सीबी प्रसाद ने डीआरडीई की बाहरी दीवार से 50 मीटर के दायरे को नक्शांकित करने को लेकर आरआइ राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम बनाई है। इसमें आरआइ शिवदयाल शर्मा, सदस्य आरआइ राजकिशोर शर्मा, सदस्य पटवारी धर्मेंद्र शर्मा, सदस्य पटवारी श्यामसुंदर पाठक और सदस्य पटवारी राहुल भदौरिया को शामिल किया है।