क्राईम ब्रांच ने अवैध शराब के दो कारोबारियों को दबोचा

ग्वालियर । क्राइम ब्रांच ने आज अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो बदमाशों को पकडा है। उनके पास से 11 पेटी शराब टाटा सूमो कार जब्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्र्रभारी क्राईम ब्रांच विनोद छावई को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मोतीझील रेल्वे क्रॉसिंग के पास एक सिल्वर कलर की टाटा सूमो कार से अवैध शराब का परिवहन हो रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी ने क्राईम टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर टाटा सूमा कार की घेराबंदी कर गाडी की तलाषी ली तो उसमे 11 पेटी देशी शराब की रखी मिली। जिसे कार सवार दो बदमाशों द्वारा ले जाया जा रहा था। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपने नाम राकेश शिवहरे पुत्र हरि विलास शिवहरे उम्र 47 साल निवासी आनंद नगर बहोडापुर, संतोष रायकवार पुत्र मूलचंद रायकवार उम्र 35, वर्ष निवासी भगवती लॉज नई सड़क बताये। उक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि गाड़ी एवं अवैध शराब शैंकी गुप्ता पुत्र देवेन्द्र गुप्ता उम्र 31 साल निवासी नई होटल भगवती लॉज की है। उक्त दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर थाना क्राइम में प्रकरण कायम किया गया। शैंकी गुप्ता की क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा तलाश की जा रही है। क्राईम ब्रांच द्वारा टाटा सूमो से कुल 99 लीटर देशी शराब कीमती 33 हजार रूपये की जप्त की गई।
कार्यवाही मे थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच विनोद छावई, उनि0 सुरूचि षवहरे, सउनि0 सत्यवीर सिंह, प्र0आर0 राजीव सोलंकी, आर0 नरवीर सिंह, अनिल राजावत, राजेश गुर्जर, रामसहाय गुर्जर, भगवती, राहुल यादव, गौरव आर्य की सराहनीय भूमिका रही।