राम रहीम को अस्पताल से मिली छुट्टी, 4 दिन बाद फिर लौटा रोहतक की सुनारिया जेल

गुरुग्राम. रेप और हत्या के मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को गुरुवार की शाम को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) से छुट्टी मिल गई. राम रहीम फिर से सुनारिया जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है. डीएसपी सज्जन सिंह के नेतृत्व में रोहतक पुलिस की विशेष टीम राम रहीम को शाम करीब साढ़े छह बजे सुनारिया जेल लेकर पहुंची. अब राम रहीम का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है.
बता दें कि राम रहीम का उपचार रोहतक स्थित पीजीआईएमएस के 11 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम कर रही थी, जिसकी सिफारिश पर राम रहीम को जांच के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था. जहां पर टेस्ट के दौरान प्राथमिक जांच में डेरा प्रमुख की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली. इसके चलते उसे नौवीं मंजिल पर कोविड वार्ड में रखा गया था. हालांकि, अगले दिन कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे उपचार के लिए मेदांता के नौवीं मंजिल से 15वीं मंजिल पर कमरा नंबर 4421 में रखा गया.
मई महीने में भी गुरमीत राम रहीम को रक्तचाप के असामान्य होने की शिकायत पर रोहतक के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय रात भर अस्पताल में रखे जाने के बाद छुट्टी दे दी गई थी. पिछले महीने राम रहीम को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई थी. बता दें कि राम रहीम अपने आश्रम में दो महिला अनुयायियों के साथ दुष्कर्म के मामले में 20 साल कैद की सजा काट रहा है. पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने अगस्त 2017 में उन्हें दोषी ठहराया था.