हाथरस गैंगरेप: परिजनों की सुरक्षा में तैनात 3 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, गांव बन सकता है कंटेनमेंट जोन

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों की सुरक्षा में लगाए गए तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अब पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है. इस समय गांव में गृह सचिव भगवान स्वरूप की अगुवाई में तीन सदस्यीय एसआईटी की टीम मौजूद है. मीडिया को गांव से 1.5 किलोमीटर दूर ही रोक दिया गया है.