कश्मीर के ट्यूलिप गार्डन को देखने के लिये उमड़ रही है पर्यटकों की भीड़
कश्मीर. देश दुनिया में फैली कोरोना महामारी पर कश्मीर की खूबसूरती भारी पड़ रहीं है। कोरोना वायरस के खतरे के बीच कश्मीर घूमने के लिये हर दिन सैकड़ों पर्यटक कश्मीर में वादियों का मजा लेने के लिये पहुंच रहे है। कश्मीर में खुल चुके ट्यूलिप गार्डन और नाइट फ्लाइट ने इस भीड़ को और बढ़ा दिया है।
पर्यटकों के लिये खुला ट्यूलिप गार्डन
श्रीनगर में बने एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में लोगों को पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है। पिछले 2 सप्ताह के आंकड़ों के अनुसार 1.50 लाख स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने इस गार्डन की सैर की है। ऐसा अनुमान है कि एक माह तक कखुलने वाले इस बाग में 6 लाख से अधिक लोग घूमने पहुंचेंगे। इस बाग में मन मोह लेने वाले 13 लाख रंग बिरंगे फूल खिले हुए हैं। पूणे से कश्मीर घूमने पहुंची श्रुति कहती है। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। ऐसा नजारा हमने आज तक कहीं नहीं देखा गया है। यह वाकई जन्नत हैं। सभी लोगों को यहां आकर इस गार्डन को अवश्य देखना चाहिये।
दिल्ली-गाजियाबाद से भी पहुंचे हैं पर्यटक
दिल्ली से आए 20 सदस्यीय पर्यटक ग्रुप में शामिल गीता गर्ग कहती हैं कि कोविड महामारी के बावजूद वे यहां पर पूरी तरह सुरक्षित हैं। दिल्ली की तरह गाजियाबाद की महिलाओं का ग्रुप भी कश्मीर घूमने पहुंचा हुआ है। पर्यटकों की आमद से खुश स्थानीय प्रशासन लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की लगातार अपील कर रहा है।