शहर की चारो दिशाओं में बनाये जायेंगे प्रवेशद्वार और सुधर रहा है शहर का यातायात-जयति सिंह, सीईओ
ग्वालियर. शहर की चारों दिशाओं से आने वाले आगन्तुकों को बेहतर महसूस हों कि शहर अच्छा है। शहर को संजाने संवारने की ओर कड़ी मशक्कत कर रही है। शहर की खूबसूरती को संवारने में बनाने की दिशा में यह चारों प्रवेशद्वार (अटल द्वार) मील का पत्थर साबित होंगे और इन्हें अटल द्वार के रूप में जाना जायेगा। यह कहना है स्मार्ट सिटी की सीईओ जयति सिंह का।
यहां पर बनेंगे प्रवेश द्वार
ग्वालियर शहर के चारों दिशाओं में प्रवेश द्वार बनाने की तैयारी में व्यस्त स्मार्ट सिटी की सीईओ जयति सिंह ने बताया कि शहर के चारों प्रवेश द्वार की डीपीआर लगभग तैयार होने में 11 माह का समय लग सकता है और इस कार्य प्राथमिकता पर लेकर जल्द अंजाम देंगे। डबरा की ओर आने वाले मार्ग सिथोली के आसपास, शिवपुरी से ओर बेलावाबड़ी, मुरैना की ओर से रायरू और भिण्ड की ओर आने वाले महाराजपुरा के आसपास प्रवेश द्वार बनाये जायेंगे। जैसे ही हमारी डीपीआर तैयार तो जगह भी चिन्हित कर ली जायेगी और जब यह चारों प्रवेशद्वार बन कर तैयार हों जायेंगे तो ग्वालियर का नाम अलग ही होगा।
सुधर रहा है शहर का यातायात
आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी की ओर से शहर की दीवारों पर पेंटिंग की जा रही है और यातायात को सुधारने के लिये शहर के 31 पॉइंटों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाये गये है और इनसे ई-चालान किये जा रहे है। इससे वाहन चालकों ने यातायात के नियमों का पालन शुरू कर दिया फिर चाहे ट्रैफिक सिग्नल पर यातायात का पुलिस बल मौके पर मौजूद हो या नहों ।