दमोह उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 17 अप्रैल को मतदान व 2 मई को मतगणना
दमोह. विधानसभा दमोह में होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। इस अधिसूचना के तहत गजट नोटिफिकेशन की तारीख 23 मार्च तय की गई है। नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 30 मार्च और स्कूटनी की तारीख 31 मार्च तक की गई है। नामांकन वापसी की तारीख 3 अप्रैल है और मतदान 17 अप्रैल को होगा और मतगणना व चुनाव परिणाम दो मई को घोषित हो जाएंगे।
बता दें कि वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी राहुल सिंह ने भाजपा प्रत्याशी पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया को 798 वोट से चुनाव हरा दिया था। कांग्रेस की सरकार में विधायक रहते हुए जब सिंधिया गुट के 22 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था उस समय भी राहुल सिंह कांग्रेस में थे लेकिन प्रदेश में हुए उपचुनाव के दौरान ही राहुल सिंह ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर विधायक पद से इस्तीफा दिया और भाजपा में शामिल हो गए थे इसके बाद दमोह विधानसभा सीट भी खाली हो गई थी जिस पर चुनाव होना थे।
भाजपा में राहुल सिंह के आने के तीन माह तक राहुल को कोई पद नहीं दिया गया लेकिन एक माह पहले ही उन्हें मप्र वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया गया था इसके बाद एक पखवाड़ा पहले दमोह पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने राहुल सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था हालांकि राहुल के प्रत्याशी घोषित होने के बाद जयंत मलैया पार्टी से खफा हो गए है।