ममता बनर्जी व्हील चेयर पर करेगी चुनाव प्रचार
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट को लेकर राजनीतिक हलचल जारी है। दीदी ने कहा है कि वह व्हील चेयर पर बैठकर चुनाव प्रचार करंगेी। वहीं घटना के विरोध में टीएमसी ने शुक्रवार को पूरे बंगाल में काले झण्डों के साथ मौन प्रदर्शन करने का ऐलान किया है और साथ ही टीएमसी सांसदों का एक प्रतिनिधि मण्डल दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने भी जा रहा है।
टीएमसी ने चुनाव आयोग पर लगाये हैं यह आरोप
तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुई ममता बनर्जी को सुरक्षा प्रदान करने में नाकामी पर चुनाव आयोग की आलोचना की और कहा कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकता है क्योंकि चुनावी राज्यमें कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उसके पास है। तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मण्डल ने कोलकाता में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और चुनाव आयोग पर बीजेपी नेताओं के आदेश पर काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बनर्जी पर हमले की आशंका की रिपोर्ट के बावजूद आयोग ने कुछ नहीं किया।