दो दिन में बिके 447 वाहन , ऑटोमोबाइल सेक्टर में 36 करोड़ रुपए का हुआ कारोबार

श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला में वाहन खरीदने पर रोड टैक्स मिल रही 50% की छूट के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर में दो दिन में 36 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड कारोबार हुआ है। दो दिन में कुल 447 वाहनों की बिक्री हुई है। इनमें 49 दो पहिया, 392 चार पहिया और 6 गुड्स वाहन शामिल हैं। इनसे परिवहन विभाग को लगभग 1.80 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है।
पिछले वर्ष मेला के शुरुआत के दो दिन में 128 कार और 22 दो पहिया मिलाकर कुल 150 वाहन बिकने से लगभग 8.50 करोड़ रुपए का कारोबार ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुआ था। इस बार यह आंकड़ा तीन गुना है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहन खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसका लाभ मेले के दूसरे सेक्टरों के व्यापारियों को भी इसका लाभ मिल रहा है।