राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष इकाई शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। शहर के प्रसिद्ध विजयाराजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरार की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष ईकाई शिविर का समापन समारोह दिनांक 6 फरवरी को ऋषि गालव पब्लिक स्कूल मुरार में समपन्न हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम समन्वयक जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर प्रो. रविकांत अदालतवाले, विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुशीला माहौर, प्रशासकीय अधिकारी डॉ. वीना गुप्ता,पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शुभा श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजू सिंह वीर, डॉ. मौसमी सिंह, सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता पांचाल, डॉ. ममता सहित सम्पूर्ण महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
अतिथियों का स्वागत छात्राओं द्वारा भारतीय परिधानों में सांस्कृतिक वेष-भूषा में भजन गाकर किया गया। मंच संचालन शिवानी साहू और पूजा राठौर ने किया।


कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन एवं गणेश वंदना से किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजू सिंह वीर ने सभी अतिथियों के सामने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रतिवेदन पढ़ा और सभी को शिविर गतिविधियों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि ने छात्राओं के सात दिवस के कार्य की जानकारी ली और उनके व्यवहार में आने वाले परिवर्तन में रासेयो की मुख्य भूमिका को दर्शाया।

सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र एवं मेडल वितरित किए गए। गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुई महाविद्यालय की छात्रा रितु यादव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम में लक्ष्य गीत, मध्यप्रदेश गान, मटकी नृत्य, लोकनृत्य एकल एवं समूह नृत्य, एकल गायन, लावणी, गिद्दा, महाकाल की बारात आदि की प्रस्तुति भी दी गई। अंतः सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। स्वयंसेविका ज्योति, रितु, शिवानी, भारती, राखी, प्राची, निशा, संजू, डॉली, मोहिनी आदि ने कैम्प को लीड किया।

 

Mahima News Network

Mahima News Media Group

Mahima Express Media Group